
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उदया इन्टरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुजैनी संतकबीर नगर में सुपोषण जागरूकता अभियान’ कार्यकम डा० राजेश त्रिपाठी जी (प्रांत सुपोषण सह प्रमुख गोरक्ष प्रांत उ०प्र०) एवं श्री गिरीश पाण्डेय (जिला उपाध्यक्ष सेवा भारती संतकबीर नगर) जी के सानिध्य में कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।




कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस के त्रिपाठी जी आगन्तुकों के स्वागत के साथ ही सभी को संबोधित करते हुए हमारे जीवन में विशेष रूप से विद्यार्थियों के जीवन में सुपोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी। श्री त्रिपाठी जी ने समग्र पोषण को परिभाषित करते हुए बताया कि पोषण का दर्शन यह है कि किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य उसके जीवन और अस्तित्व के भौतिक और रासायनिक, मानसिक और भावनात्मक साथ ही आध्यात्मिक और पर्यावरणीय पहलुओं के बीच की जटिल अंतर्किया की अभिव्यक्ति है। इस प्रकार समग्र पोषण में प्रशिक्षित पेशेवर स्वास्थ्य और कल्याण को समग्र व्यक्ति के दृष्टिकोण को देखते हैं।
उक्त कार्यक्रम में डा० राजेश त्रिपाठी जी ने बच्चों को सुपोषण और कुपोषण के बारे में जानकारी दी और जीवन में संतुलित आहार के महत्व के बारे में बताया। उन्होनें बच्चों को जानकारी दी कि यदि हम संतुलित आहार करते हैं तभी हमारे शरीर का समुचित विकास होगा एवं संतुलित आहार में हमारे शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व उचित मात्रा में उपस्थित होते हैं। साथ ही उन्होनें आज के समाज को भी बच्चों के सामने प्रतिबिंबित किया कि आज के समाज में लोग मानसिक रूप से भी कुपोषित हैं और ये कुपोषण दूर करना ज्यादा जरूरी है।
श्री गिरीश पाण्डेय जी ने बताया कि पोषण शरीर के बढ़ने विकसित होने और जीवन के रखरखाव के लिए आवश्यक पोषक तत्वों का सेवन अवशोषण और उपयोग करने की प्रक्रिया है। पोषण से स्वस्थ जीवन शैली बनाई जा सकती है और बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके मद्देनजर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी विद्यार्थियों को उन्होनें आगाह किया एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री बागेश तिवारी (विद्यालय प्रबंधन जी ने पोषण के दायित्वों के प्रति सभी छात्रों को आगाह करते हुए बाहर से आये हुए सभी विद्वान एवं कार्यकम में हिस्सा ले रहे सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्री सूर्यसेन मिश्र (प्रबंधन प्रतिनिधि) शिक्षकगण आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।