
बस्ती। वर्ष 2024-25 मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द, पिकौरा बक्स बस्ती में 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यकम जनपद-सन्त कबीर नगर एवं सिद्धार्थनगर का शुभारम्भ जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद सन्त कबीर नगर के 20 एवं सिद्धार्थनगर के 05 कुल 25 लाभार्थी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के कार्यालय प्रमुख दुर्गा प्रसाद द्वारा विभागीय माटीकला एवं अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में बृहद रूप से प्रशिक्षण की आवश्यकता, उसकी उपयोगिता तथा महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही यह भी बताया गया की 15 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक लाभार्थी को छात्रवृत्ति के रूप में 3750.00 रूपये डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे बैंक खाते में प्रेषित की जायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को अनुमन्य सभी सुविधाएँ मुहैया करायी जायेंगी। साथ ही उन्हें माटीकला के क्रियात्मक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण भी दी जायेगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों के वक्ताओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर लेक्चर के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में लाभार्थियों को लगन एवं मेहनत से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं जानकारी ग्रहण करने के सम्बन्ध में बताया गया।
दिल्ली से आयी अर्टिजन श्रीमती शालनी सिंह द्वारा माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण के बारे में विशेष रूप से लाभार्थियों को जानकारी दी गयी।
अन्त में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सेवा योजन अधिकारी बस्ती द्वारा अपने उद्बोधन में लाभार्थियों को सतत रूप से प्रशिक्षण में बताये जाने वाले सभी बातों की ध्यान लगाकर सीखने व ग्रहण करने हेतु कहा गया। साथ उनके द्वारा यह भी बताया गया की आज कल बाजार में माटीकला के विभिन्न जैस मिट्टी का तावा, मिट्टी का कूकर, मिट्टी का कड़ाही इत्यादि किचन का सामान उपलब्ध हैं। यदि आप सभी लाभार्थी नये टूल किट्स से मिट्टी के सामान बनायेंगें, तो इससे आपका उत्पादन बढेगा और लाभ भी अधिक होगा।
———-