बस्ती। जनपद की सोनहा पुलिस ने सल्टौआ गांव के ग्रामीणों की सूचना पर कंबल बेच रहे चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर थाने ले गई। शाम करीब 5 बजे गांव के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि गांव में कंबल बेचने वाले लोग घूम रहे हैं। जिनकी शक्ल सोशल मीडिया पर प्रसारित एक ईरानी गैंग के चार सदस्यों से मिल रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चारों को थाने ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।