
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। यातायात जागरूकता अभियान के तहत प्रदेश व जनपद में हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उदया इंटरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, भुजैनी संत कबीर नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यातायात सब इंस्पेक्टर परमहंस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।




छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी और बताया कि रोड पर चलते वक्त आप यातायात नियमों का पालन करें और आसपास के लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाएं । उन्होंने 112, 1090, 1098, 108 आदि हेल्पलाइन नंबरों के लाभ के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया कहा कि जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर कॉल करके मदद ली जा सकती है।
उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना, सही स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना एवं मद्यपान करके वाहन न चलाना आदि विषयों पर जानकारी दी।
यातायात सब इंस्पेक्टर परमहंस ने यातायात जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को एवं अपने पास-पड़ोस तथा परिवार के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कहा।
विद्यालय के प्रबंधक उदयराज तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की जानकारी का अभाव भी दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है। इन हादसों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंच रहा है। यदि यातायात नियमों का सही से पालन किया जाए तो बड़ी जनहानि से बचा जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. के. त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग दो पहिया वाहन चलाने में सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में तेज गति से गाड़ी चलाते हैं साथ ही हेलमेट का भी उपयोग नहीं करते ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने जनपद के यातायात प्रभारी सब इंस्पेक्टर परमहंस एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त सम्मानित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे।