केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के प्रारंभ स्वरूप कल गुरुवार से उदासीन आश्रम सरौली के तत्वाधान में महंत श्री उमाशंकर दास जी महाराज के सौजन्य से श्री राम कथा एवं ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
बताते चलें कि यह श्री राम कथा एवं ज्ञान महायज्ञ का आयोजन आपके शहर खलीलाबाद में वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत उदासीन मठ सरौली में 3 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक आयोजन किया गया है। जिसका समय 1:00 दोपहर से शाम 5:00 बजे तक होगा। जहां कथा वाचक पंडित विजय राघव दास जी महाराज, मणि पर्वत श्रीधाम अयोध्या के श्री मुख से श्री रामकथा का प्रवचन किया जायेगा।
इस अवसर पर उदासीन मठ सरौली के महंत बाबा उमाशंकर दास जी ने बताया है कि पंडित विजय राघव दास मणि पर्वत अयोध्या के मुखारविंद से श्री राम कथा का ज्ञान आश्रम में 1:00 से लेकर शायं काल 5:00 बजे तक बरसती रहेगी। अतः आप सभी कथा प्रेमी सज्जनों से निवेदन है कि 3 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होने वाले श्री राम कथा ज्ञान में समय उपस्थिति दर्ज कराते हुए कथा का श्रवण पान करें।