बस्ती। आज बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गई। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलायी गई। तत्पश्चात इनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को बताया गया तथा उनके आदर्शों पर चलते हुए अपने दायित्वों/ कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त रहकर अपने पदीय दायित्वों और कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा, लगन एवं मनोयोग के साथ निर्वहन करने वाले अधिकारी/कर्मचारी गणों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।