बस्ती। भारत सरकार द्वारा आगामी 05 अक्टूॅबर 2024 को वैंगल, वाशिम, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त का हस्तांतरण किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जायेंगा। उक्त जानकारी संयुक्त कृषि निदेशक ए.सी. तिवारी ने दी है।
उन्होने लिखे पत्र में समस्त उप कृषि निदेशक, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम के लाइव स्ट्रीमिंग हेतु समस्त विकास खण्ड कार्यालयों/कृषि बीज भण्डारों पर व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
———–