हरिद्वार से गंगेश कुमार की रिपोर्ट
हरिद्वार (उत्तराखंड)। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने जन्म प्रमाण पत्र अनुभाग में तैनात अधिकतर कर्मचारियों को दूसरी जगह भेजने की तैयारी कर ली है।उनके आदेश पर मंगलवार को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अनुभाग बंद रखा गया।
उन्होंने बताया कि तीन अक्टूबर को अनुभाग में पहले की तरह काम शुरू हो जाएगा। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने सोमवार को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अनुभव का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने कार्यालय में बाहरी लोगों की काफी भीड़ देखकर नाराज की जताई थी। इसके लिए उन्होंने वहां बैठे लोगों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई थी।
उन्होंने अब अनुभाग के अधिकतर कर्मचारियों को अन्य पटलों पर भेजने की तैयारी कर ली है। नगर आयुक्त ने मंगलवार को अनुभाग को बंद करवा कर कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा करवा दिया। इसमें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले कर्मचारियों को अन्य पटलों पर भेजने की बात लिखी है। बताया की जनता को परेशानी न हो इसलिए नोटिस भी चस्पा कर दिया है।