
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। शारदा नदी पार कर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों की नाव बीच नदी में पलट गई, जिससे नाव पर सवार सभी लोग डूब गए। अब तक सात लोगों को नदी से निकाला जा चुका है, जिनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, कई लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए गोताखोरों की टीम जुटी हुई है।


अंतिम संस्कार के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव निवासी दिनेश गुप्ता का निधन हो गया था। उनके परिजन और रिश्तेदार दो नावों से शारदा नदी पार कर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। पहली नाव सुरक्षित नदी पार कर गई, लेकिन दूसरी नाव, जिसमें 10-12 लोग सवार थे, बीच नदी में पलट गई। नाव पलटते ही सभी यात्री नदी में डूब गए।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और गोताखोरों ने सात लोगों को नदी से बाहर निकाला, जिन्हें तत्काल तंबौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 13 वर्षीय कुमकुम, 32 वर्षीय संजय (निवासी रामपुर, बहराइच), और 30 वर्षीय खुशबू (निवासी सुपौली) को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार लोगों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दिनेश गुप्ता की मौत के बाद हुआ हादसा
गौरतलब है कि होली के दिन 32 वर्षीय दिनेश गुप्ता गांव के पास बह रही शारदा नदी में नहाने गए थे। उसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए दिनेश नदी में कूद पड़े। उन्होंने बच्चे को सुरक्षित किनारे पहुंचा दिया, लेकिन खुद गहरे पानी में चले गए और डूब गए। ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिनेश के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन नदी के उस पार जा रहे थे, जब यह दर्दनाक हादसा हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और स्थानीय लोग मौजूद हैं। प्रशासन की ओर से बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और लापता लोगों की तलाश जारी है।