लखनऊ। शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली नें सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आज जीपीओ गांधी प्रतिमा लखनऊ हजरतगंज में शराबबंदी सत्याग्रह किया जिसकी अध्यक्षता दिल्ली से आए राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक स्वामी संतोष आनंद जी ने की, राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निहाल सिंह ने प्रदेश भर में शराबबंदी अभियान की शुरुआत की घोषणा की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बताया कि शराबबंदी का मुद्दा बहुत अहम है अगर योगी जी इसको नहीं करेंगे तो और किसी मुख्यमंत्री से आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
शराबबंदी संघर्ष समिति के जनरल सेक्रेटरी मिर्जा इशरत बेग जी ने कहां की पूरे प्रदेश में शराबबंदी का अभियान चलाया जाएगा और नियमविरुद्ध चल रहे शराब के ठेकों और खुले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब परोसने वाले शराब के व्यापारियों पर नियमानुसार कार्यवाही करवाई जाएगी।
नेशनल यूथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्होंने घोषणा की उनकी मुख्य एजेंडा शराबबंदी होगा।
शराबबंदी संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष फैजुद्दीन सिद्दीकी महिला विंग की अध्यक्ष हलीमा अजीज और मोहम्मद आफाक ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के संयोजक सुल्तान सिंह ,मोहम्मद आफाक, संरक्षक आरबी लाल जी, मोहम्मद कैफ, फहद, मोहम्मद फहीम सिद्दीकी खुर्शीद सिद्दीकी परवेज आलम उत्पत्ति जी सुरेश रावत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें और अंत में माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन के माध्यम से संपूर्ण भारत और उत्तर प्रदेश में शराब बंदी कानून लागू करने हेतु निवेदन किया गया।