लखनऊ। श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती एवम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग ने गांधी जी की प्रतिमा को माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसके पश्चात चारों कार्यक्रम अधिकारियों ने भी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजली अर्पित की गई। महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने भी इन महान क्रांतिकारियों को सात सात नमन किया। प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिस तरह इन महान लोगो को इतने वर्षो पश्चात भी याद किया जा रहा है उसी तरह सभी छात्राओं को भी अपने जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए ताकि उनके कार्यों से सालो साल तक याद किया जाए।
कार्यक्रम अधिकारियों ने भी छात्राओं को स्वच्छता पर अपने घरों से सफाई से लेकर महाविद्यालय में सफाई शुरू करके अपने मुहल्ले से देश में सफाई रखने और स्वयं को भी स्वच्छ रखने को कहा।
महाविद्यालय की BA तृतीय वर्ष की छात्रा स्नेहा ने गांधी जी के शिक्षाओं और उनके बारे में बताया और उनके जीवन से सीख कर अपने जीवन में चरितार्थ करें । बीए तृतीय वर्ष की छात्रा भव्या ने पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के विभिन्न कार्यों को बताया और उनके सादे जीवन और उच्च विचार को अपने सादे जीवन में उतारने को बताया।
बीए एवम बीकॉम की स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की NSS की बाकी छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया तथा प्रस्तुति भी दी। इसके साथ ही ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत महाविद्यालय में साफ सफाई की। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं व कर्मचारियों को जलपान भी वितरित किया गया।
समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग के मार्गदर्शन में एवम कार्यक्रम अधिकारियों डॉ रंजीत कौर, डॉ पूजा सिंह, डॉ दिव्या प्रजापति, एवम डॉ कीर्ति पटेल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।