रिपोर्ट : अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। श्री नवदुर्गा महाकाली मंदिर समिति द्वारा 30वीं कलश व शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई। मातारानी के भजनों और जयघोष के बीच कलश यात्रा में 2100 से भी अधिक कलश लेकर महिलाएं व कन्याएं साथ चलीं।
श्री नवदुर्गा महाकाली मंदिर जी की 30 वी कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारम्भ डॉ राखी अग्रवाल ने किया व शोभायात्रा का शुभारंभ महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह, भाजपा क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह, महासचिव विशाल अग्रवाल आदि ने किया। कलश यात्रा में 2100 से अधिक महिलाएं व कन्याएं सर पर कलश धारण कर चली। कलश यात्रा एवं शोभायात्रा में माता रानी का डोला व सुंदर-सुंदर झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। बैंड की धुन पर लोग नृत्य करने पर मजबूर हुए। महाकाली अखाड़े में भक्तों ने महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कलश यात्रा एवं शोभायात्रा का सुराही बाजार स्थित महाकाल भक्त मंडल द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा के संस्थापक पवन कुमार अग्रवाल व उनके पुत्र अर्चित अग्रवाल, भूपेन्द्र राजपूत, पन्नालाल, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, चित्रांश अग्रवाल, परविंदर सिंह, रचित अग्रवाल, अभिनव गुप्ता, अंकन गोयल, अंकित गोयल, राजीव तागरा, अमित अग्रवाल, हिमांग अग्रवाल, सुधीर कुमार अरोड़ा, राहुल तिवारी, गौरव वर्मा नामदेव, पवन कुशवाहा, केशव, रंजन राजपूत, आयुष बंसल, विकास आर्य, मदन, नवीन शर्मा, राहुल टॉक, नीरज, बलराज त्यागी, अभिषेक यादव, सूरज भारद्वाज, विवेक अग्रवाल, सुनील ग्रोवर, अमित वरिष्ठ, अंकित जैन, संदीप बहल, शौर्य अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।