बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. द्वारा ग्राम मेढ़ौवा में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया। गौशाला में कुल 33 पशु पाये गये। गौशाला में गोसेवकों के भुगतान की स्थिति भी पता की गयी। माह जुलाई तक का भुगतान होना बताया गया। निर्देश दिया गया कि शेष भुगतान यथाशीघ्र कर दिया जाए। चारे आदि की स्थिति ठीक पायी गयी।
खण्ड विकास अधिकारी, कप्तानगंज को निर्देशित किया गया कि पशुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत गौशाला को पेड़ की तरफ और बड़ा बनवाया जाय।
उन्होने ग्राम पंचायत मेढ़ौवा, ब्लाक कप्तानगंज में ऐठीडीह खपड़ही पिच मार्ग से मानिक चन्द्र के घर से राजेश तिवारी के घर तक बनी इण्टरलाकिंग सड़क व कालिका तिवारी के खेत से राजकुमार के घर तक बनी इण्टरलाकिंग सड़क का निरीक्षण किया। माप पुस्तिका से स्थल पर माप भी करवा कर परीक्षण किया गया। सड़क की माप में भिन्नता नहीं पायी गयी। ठीक था।
उन्होने ग्राम दुबखरा, ब्लाक सदर में स्थित सिद्ध समय माता दुबखरा, मंदिर का निरीक्षण किया। पूर्व से स्थापित मंदिर, साथ में निर्माणीधीन मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि 02 माह के अन्दर निर्माणाधीन मंदिर का कार्य पूर्ण कराया जाय। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।