नजीबाबाद। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर परिवार द्वारा गुरुवार को वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया।
नगर के मौहल्ला मकबरा स्थित अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के आवास पर अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ नजीबाबाद में रामलीला मंचन में भगवान पुरुषोत्तम श्री राम का अभिनय कर रहे शिवम गोयल एवं संगठन के युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सभी अग्र बंधुओ ने एक दूसरे को महाराजा अग्रसेन जयंती व शारदीय नवरात्रों की बधाई दी।
कार्यक्रम में रामलीला में भगवान पुरुषोत्तम श्री राम का सुंदर अभिनय करने पर शिवम गोयल को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मान सम्मान के लिए शिवम गोयल ने भी अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर परिवार का आभार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन काल पर प्रकाश डाला तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट की अध्यक्षता एवं अर्चित अग्रवाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, नगर अध्यक्ष तनु गोयल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, निशा अग्रवाल, मिथिलेश, हिना अग्रवाल, प्रकृति अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल, चित्रांश अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, आयुष बंसल, हिमांशु तायल, रजत, पुलकित आदि रहे।