के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। बीते दिवस ग्राम रोजगार सेवकों की समस्याओं को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न ब्लाकों में तैनात ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा अपने छह सूत्री मांग पत्र को लेकर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया गया है कि मोबाइल सिस्टम (NMMS) रजिस्ट्रेशन न होकर प्राइवेट व अन्य लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है परन्तु इसकी जानकारी ग्राम रोजगार सेवकों को नहीं रहती है. जिससे फर्जी हाजिरी लगने की सम्भावना बनी रहती है।
उपरोक्त के सम्बन्ध में संगठन आपके समक्ष निम्नलिखित मांग रखता है-
1. ग्राम रोजगार सेवको का बकाया मानदेय दिलाया जाय। 2. जिस ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सेवक नियुक्त है वहां जीओ टैग हेतु ग्राम रोजगारसेवक (NMMS) का रजिस्ट्रेशन किया जाय। किसी प्राइवेट या प्रधान का रजिस्ट्रेशन न किया जाय।
2. ग्राम रोजगार सेवकों के हस्ताक्षर के बिना कोई भी डीमाण्ड न लिया जाय अथवामस्टरोल पर भुगतान न किया जाय।
3. मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम (NMMS) मनरेगा मजदूरों के हाजिरी के लिए ग्राम रोजगार सेवकों को श्रेष्ठगुणवत्तायुक्त स्मार्टफोन अनिवार्य रूप से उपलका कराया जाय।
4. जनपद के ग्राम रोजगार सेवकों की EPF की धनराशि हॉल्डिग एकाउन्ट से हमारे UAN खाते में भेजा जाय।
5. जनपद के समस्त ब्लाकों पर प्रत्येक सप्ताह मीटिंग ली जाय उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाय।6. जनपद के कुछ ब्लाकों के मनरेगा सेल में ग्राम रोजगार सेवकों के कार्यों पर ध्यान न देकर फर्जी रूप से लगाये गये प्राइवेट व्यक्तियों के कार्यों पर ध्यान दिया जाता है।अतः आप महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त माग पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करें। संगठन आप का आजीवन आभारी रहेगा।