
Oplus_131072
बस्ती। जनपद बस्ती में पुरानी बस्ती और रुधौली पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट की झूठी सूचना देने वाले दो अभियुक्तों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, मोबाइल, नकदी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
झूठी लूट की सूचना देकर पुलिस को किया गुमराह
थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के बाबा ढाबा के पास स्थित एक गल्ला व्यापारी की दुकान से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ₹3 लाख की लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जांच में जुट गई। जांच के दौरान यह मामला पूरी तरह से फर्जी पाया गया। इस पर थाना पुरानी बस्ती में मुकदमा संख्या-67/2025, धारा 238 BNS के तहत मामला दर्ज कर अनमोल चौधरी और पंकज शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन दोनों ने अन्य तीन लोगों की संलिप्तता उजागर की, जिसके बाद नरेंद्र चौधरी, रितिक चौधरी और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची: अनमोल चौधरी (20 वर्ष) – निवासी संजय कॉलोनी, पुरानी बस्ती, बस्ती।, पंकज शुक्ला (44 वर्ष) – निवासी बडेरिया, पुरानी बस्ती, बस्ती।, नरेंद्र चौधरी (35 वर्ष) – निवासी डुमरी, थाना रुधौली, बस्ती।, रितिक चौधरी (21 वर्ष) – निवासी संजय कॉलोनी, पुरानी बस्ती, बस्ती। वसीम (35 वर्ष) – निवासी ग्राम गाजीपुर, रुधौली, बस्ती।
बरामदगी:
एक अवैध कट्टा और एक जिंदा कारतूस। , एक लाइसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन और 13 कारतूस।, तीन मोबाइल फोन, एक हेलमेट और एक पल्सर मोटरसाइकिल (UP51-BH9273)। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल ₹2,000 नकद बरामद।
कैसे हुआ झूठ का पर्दाफाश?
दिनांक 28 मार्च 2025 को डायल 112 पर सूचना मिली कि बाबा ढाबा के पास स्थित गल्ले की दुकान से ₹3 लाख की लूट हो गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में मौजूद अनमोल चौधरी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि 27 मार्च को दो अज्ञात लोग दुकान पर आए थे और अनाज के दाम पूछकर चले गए थे। अगले दिन वे फिर आए, जिस पर अनमोल ने दुकान मालिक पंकज शुक्ला को सूचना दी। इसके बाद कुछ और लोग पहुंचे और उन अज्ञात व्यक्तियों से आईडी कार्ड मांगा, जिससे दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट होने लगी। इसी दौरान एक अवैध तमंचा जमीन पर गिरा और संदिग्ध लोग भाग गए। इसके बाद पंकज शुक्ला ने अनमोल चौधरी से डायल 112 पर ₹3 लाख की लूट की झूठी सूचना दिलवाई। जब पुलिस ने जांच की, तो पाया कि लूट की घटना कभी हुई ही नहीं थी। पुलिस ने जब अनमोल और पंकज से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने पूरी साजिश कबूल कर ली।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई: पुरानी बस्ती, रुधौली पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस फर्जी लूट का पर्दाफाश कर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी पर धारा 170/126/135 BNSS के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती – महेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक रुधौली – विजय दुबे, एसओजी प्रभारी – उपनिरीक्षक चंद्रकांत पांडेय, स्वाट टीम प्रभारी – उपनिरीक्षक संतोष कुमार व सर्विलांस सेल प्रभारी – उपनिरीक्षक शशिकांत आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक बस्ती डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि झूठी लूट की सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे मामलों को दोबारा रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।