लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के 5 जिलाधिकारी बनेंगे कमिश्नर..
उत्तर प्रदेश में 2009 बैच के 40 IAS अफसरों को विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा इसमें 5 जिलाधिकारी भी शामिल है…
IAS सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ
IAS एस राजालिंगम जिलाधिकारी वाराणसी
IAS इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद
IAS शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा
IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम कानपुर
सात अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव
2000 बैच के 7 आईएएस अफसर प्रमुख सचिव रैक पर प्रमोट होंगे।
इनमें कमिश्नर फूड एवं सिविल सप्लाईज सौरभ बाबू, कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता, आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी के, सचिव स्वास्थ्य रजन कुमार, कृषि सचिव अनुराग यादव और उत्पादन निगम के एमडी रणवीर प्रसाद का नाम शामिल है।