हरदोई। प्रदेश में कोहरे की वजह से सड़क हादसों में अब तेजी देखी जा रही है। एक बार फिर हरदोई से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां सोमवार तड़के बोलेरो और बस के बीच में आमने सामने से टक्कर हो गई। जहां हादसे में 5 बारातियों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप घायल है। यह सभी कानपुर में शादी से लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो कई हिस्से में बंट गई। 50 फीट तक बोलेरो के पार्ट्स गिरे हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसा मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास कटरा-बिल्हौर मार्ग पर हुआ। आशंका है कि कोहरे या ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। फिलहाल, जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। वहीं 4 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।सीएम योगी ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
बोलेरो में 9 लोग सवार थे। यह कानपुर में बघौली से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। टक्कर के बाद सभी बोलरो में फंस गए। किसी तरह पुलिस ने गाड़ी को काटकर सभी को बाहर निकाला। सभी मरने वाले और घायल बोलेरो सवार ही हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को जानकारी दी गई है। हादसे में बोलेरो सवार सीमा देवी (40), प्रतिमा (32), प्रतिभा (42), बोलेरो चालक शुभम (28), रामलली (52) समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी मृतक हरदोई जिले के सेउदही थाना माधौगंज और मोहल्ला गौरीनगर कुरसठ थाना माधौगंज के रहने वाले थे।
-हादसे में विमला (40), केशव (12), शौर्य (10) और आजिग (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मल्लावां ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।बोलेरो सवार लोग संतोष पैलेस गबड़हा थाना चौबेपुर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। गौरी चौराहा के पास उनकी बोलेरो विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बस से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरों के परखच्चे उड़ गए। बोलेरों के पार्टस पूरी सड़क पर बिखरे पड़े थे।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेकर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।