आगरा से बड़ी खबर
आगरा में पुष्टाहार की कालाबाजारी का मामला,
मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद अधिकारियों पर शुरू हो गई कार्रवाई
आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की रिपोर्ट पर सीडीपीओ विमल चौबे निलंबित,
जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) आदीश मिश्रा पर भी लटकी कार्यवाही की तलवार।
मामले में शासन से आगरा जांच करने जल्द आएगी टीम,
इस प्रकरण में मुख्य सेविका अनीता शर्मा सहित 13 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहले ही की जा चुकी हैं निलंबित।
गोदाम मालिक और दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भेजा जा चुका है जेल भी,
पुष्टाहार की आगरा में होती थी कालाबाजारी,प्रत्येक केंद्र से होती थी दो हजार की वसूली,
लाभार्थियों को नही मिलता था पुष्टाहार,पुष्टाहार के मिलने का मिलता था मेसेज,
पूर्व ने एडीएम सिविल सप्लाई सुशीला अग्रवाल पर हो चुकी है कार्यवाही ,
हाल में ही खाद्य विभाग की छापेमार कार्यवाही में नाई की मंडी क्षेत्र से मिला था पुष्टाहार,
9 महीने में 12 जगह हुई छापेमारी ,सवाल कितनी जगह हुई कार्यवाही.
स्थानीय स्तर पर टीमों को लगाकर इन सभी केंद्रों में प्रत्येक लाभार्थी की जा रही है जांच।
दो से तीन दिनों में टीमें हर घर जाएंगी और करेंगी सत्यापन।
इसी प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से की थी वीडियो कांफ्रेंसिंग।
पुष्टाहार की कालाबाजारी पर कहा था कि कहीं ये वे माफिया तो नहीं हैं, जो सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी में हैं शामिल।
पुष्टाहार की कालाबाजारी को लेकर उन्होंने दिए थे सख्त कार्रवाई के आदेश।