बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड पर आज शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सलामी क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, जी0डी0 कार्यालय, गणना कार्यालय, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, कैंटीन, भोजनालय, बैरक, यातायात कार्यालय, डायल / काल-112 कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रखरखाव हेतु संबंधित को आदेशित कर अर्दली रूम किया। इस दौरान पीआरओ बस्ती, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, प्रभारी यातायात व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।