
रिपोर्ट: पवन कुमार रस्तोगी।
प्रयागराज। प्रयागराज में आफलाइन व आनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली छात्रों की पसंदीदा शैक्षणिक संस्थान Examयुग24 में आज रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ० अरविंद सिंह जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज ‘तिंरगा’ फहराया गया। तथा इस अवसर पर संस्था से जुड़े छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर सामूहिक राष्टगान में भाग लिया। इसके बाद उनके नेतृत्व में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन धरा पर लगे दिव्य-भव्य महाकुंभ के पवित्र स्नान पर्व पर प्रयागराज में आये हुए सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते हुए युवा साथियों द्वारा आनंद भवन होते हुए भारद्वाज आश्रम तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जोश से लबरेज युवा प्रतियोगी छात्रों द्वारा ‘भारत माता की जय’ के जयकारों के साथ ब्रिटिश हुकूमत से देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वीर सपूतों तथा स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया।








इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ० अरविंद सिंह कहा कि, आदरणीय छात्रों, आज हम गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। आज के दिन, मैं आपको आगामी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कुछ सुझाव देना चाहता हूं। जैसा कि आप सबको पता है कि असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रवक्ता तथा प्रक्षिशित स्नातक अध्यापक की परीक्षा की डेट आ चुकी है। अतएव आगामी परीक्षाओं में अपना परचम लहराते हुए सफलता हासिल करने के लिए, आपको अपने लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से निर्धारित करके अपने अध्ययन के लिए एक समय सारणी बनानी होगी और उसे पालन करना होगा।
कहा कि आपको अपने अध्ययन के दौरान अपने मन को शांत और एकाग्र रखना होगा। आपको अपने अध्ययन के लिए आवश्यक संसाधनों का उपयोग करना होगा, जैसे कि पुस्तकें, ऑनलाइन संसाधन, और अध्यापकों की सलाह।
आपको अपने अध्ययन के दौरान अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। आपको नियमित व्यायाम करना होगा, स्वस्थ भोजन करना होगा, और पर्याप्त नींद लेनी होगी।
कहा कि आज के दिन, मैं आपको यह भी कहना चाहता हूं कि परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए, आपको अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना होगा। आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा और अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना होगा।
अंत में, मैं आपको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आइए हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काम करें और अपने देश को एक मजबूत और समृद्ध देश बनाने में योगदान दें।’
उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में हमारे यहां संचालित आनलाइन कोर्स पर तिरंगा महोत्सव का ऑफर चल रहा है। जहां छात्र आगामी 29 जनवरी 2025 तक किसी भी बैच से जुड़कर 80% तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर डॉ विवेक जी द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि लम्बे संघर्ष, बलिदान के बाद हमारा देश गुलामी का दासता से आजाद हुआ और 26 जनवरी 1950 को देश ने लिखित संविधान अंगीकार किया। 76 वां गणतंत्र देश के लिये महत्वपूर्ण है। देश कई मोर्चो पर प्रगति की ओर है। अमर सेनानियों के संकल्पों को पूरा करना हम सबका दायित्व है।
इस अवसर पर वार्षिक मैंम ने कहा कि आज 26 जनवरी का दिन हम सबके लिए बेहद है, क्योंकि यह दिन भारतीयों को गणतंत्र होने की याद दिलाता है। इतिहास के पन्नों में 26 जनवरी को इसलिए खास माना जाता है, क्योंकि इसी दिन भारत में लोकतंत्र की स्थापना हुई थी। भारत में हर साल दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व मनाए जाते हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्येंद्र सर, सचिन सर तथा संस्थान से जुड़े स्टाफ व छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।