
सुल्तानपुर। जनपद में विकासखंड लंभुआ के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेमरी राजापुर में आज रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश दूबे एवं सभासद चंद्रकांत विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज ‘तिंरगा’ फहराया।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में अवनीश झा और ओम प्रकाश शुक्ला के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक केदार नाथ दूबे, सहायक अध्यापक अनुपम द्विवेदी, सत्यदेव विश्वकर्मा, शिक्षामित्र सुमन पांडे और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।