बस्ती। बस्ती का लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) उस समय चर्चा में आ गया जब एक अधिकारी (एक्सईएन) की गैरमौजूदगी में एक मैकेनिक ने न सिर्फ एक्सईन की कुर्सी पर बैठा। बल्कि रौब झाड़ने के लिए जमकर फ़ोटो भी खिंचावाई। इतना ही नहीं उसने फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी साझा कर किया।
बता दें पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन की कुर्सी पर बैठकर तस्वीर खिंचवाने वाले मैकेनिक के खिलाफ रविवार को कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि एसी रिपेयरिंग का काम करने वाला शमसुद्दीन मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक्सईएन की कुर्सी पर बैठे मैकेनिक की तस्वीर वायरल हुई। इसके बाद हड़कंप मच गया। आनन- फानन एक्सईएन ने चौकीदार को निलंबित कर दिया। पता चला कि चार अक्तूबर की देर शाम को एक्सईएन कक्ष की एसी ठीक करने के लिए शाम को मैकेनिक को बुलाया गया था। उसने कक्ष खाली देख एक्सईएन की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवा ली। अगले दिन उसे वाहवाही में वायरल भी कर दिया।
एक्सईएन अवधेश कुमार ने बताया कि कुर्सी पर बैठा युवक तीन-चार साल से विभाग में एसी मैकेनिक के रूप में रिपेयरिंग आदि के लिए आता रहता है। उनके कक्ष की एसी खराब थी। इसलिए कामकाज खत्म होने के बाद शाम को उसे ठीक करने के लिए बुलवाया था। चौकीदार बनवारी लाल की उस समय ड्यूटी लगाई गई थी। इसी बीच मौका पाकर मैकेनिक कुर्सी पर बैठकर अपने हेल्पर से फोटो खिंचवा ली और अगले दिन वायरल कर दिया।