बस्ती। गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक/ ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 गुरूवार से 11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को हवन पूजन होगा एवं सामूहिक पूर्णाहुति 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को सम्पन्न होगा, एवं सामूहिक सहभोज (भंडारा) का कार्यक्रम 12 बजे से प्रारम्भ होगा। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है की इस नवरात्री पर्व पर नित्य प्रात: जप, यज्ञ एवं सायं सत्संग के कार्यक्रमो में सपरिवार हुष्ट मित्रों सहित पधारकर नवरात्रि की प्रेरणाओं को ग्रहण करें।