हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार(उत्तराखंड)। रेलवे विभाग ने पटरियों की सुरक्षा के लिए उठाए यह सराहनीय कदम।
भीमगोड़ा काली मंदिर के पास रेलवे ने पटरियों के दोनों तरफ लगाए लोहे के गाटर।
ट्रेन की पटरी के पास एक विशालकाय पहाड़ हैं जिससे बरसात में मलबा गिरने का बना रहता है डर।
जिस कारण ट्रेनो का आवागमन हो जाता है अवरुद्ध।
हरिद्वार से देहरादून जाने का एकमात्र रास्ता यही है।
रेलवे विभाग ने पटरियों को सुरक्षित करने हेतु पटरियों के दोनों साइड लगाया लोहे के गाटर।
पटरी के दोनों ओर खड़े इस गाटर पर पीलर के ऊपर बिछाया जाएगा जाल।
जिससे बरसात के दिनों में पहाड़ों का मलवा बह कर नहीं आ पायेगा पटरी।