बस्ती। आज मंगलवार को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हाइवे पर खड़े वाहनों से डीजल चुराने के प्रयास में तीन चोरों व वाहन के सम्बंध में कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी जिस सम्बन्ध में पेट्रोलिंग कर रही दस्ता ने समय 3:35 सुबह को नेशनल हाईवे 28 शंकरपुर के पास ऑन द स्पॉट पकड़ने का प्रयास किया किंतु अंधेरे व पुलिस को आता देख तीनों अज्ञात चोर भाग निकले, मौके से निम्न सामान/वाहन बरामद हुए। घटना में प्रयुक्त वाहन एवं प्राप्त मोबाइल के आधार पर उपायुक्तों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही घटना में संलिप्त अभियुक्तों को प्रकाश में लाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
जिसके संबंध में थाना छावनी पर मु0अ0सं0 240 / 2024 धारा 62, 303(द2) BNS पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण इस प्रकार है- एक अदद कार रजि0 UP32CV5741 स्विफ्ट VDI; दो अदद पाइप तेल निकालने वाला; एक अदद पिलास; दो अदद रिंच; वाहन पेपर – 03 वर्क; एक अदद मोबाइल फोन; सात अदद बड़े गैलन
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक छावनी विजय कुमार दुबे, प्रभारी चौकी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह शामिल रहे।