
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार में शहर के बीचोंबीच स्थित श्री अधिष्ठात्री माया देवी मंदिर में श्रद्धालु भक्तों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की।यह मां भगवती का मंदिर इक्यावन शक्तिपीठ मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में पूजा अर्चना करने का एक विशेष महत्व है।
अष्टमी के दिन श्रद्धालु भक्त व्रत रखने के बाद कन्या पूजन करते हैं। इस मंदिर में मां भगवती माया देवी के दर्शन मात्र करने से ही मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। मां भगवती यहां आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों को अपना आशीर्वाद भी प्रदान करती है।