
•नए रिक्रूट के लिए तैयार हो रही रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती।
•आरटीसी एरिया में नहाने-खाने का रखा जा रहा ध्यान।
बस्ती। प्रदेश में चल रही 60 हजार पुलिस आरक्षियों की भर्ती प्रक्रिया के पूरी होते ही अगले माह से नए रिक्रूट को जनपद स्तर प्रशिक्षण देने की तैयारी भी शुरू हो गई है। बस्ती पुलिस लाइन में भी आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस लाइन में इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। फिजिकल टेस्ट यानी रेस पूरी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की मैरिट लिस्ट तैयार होगी और इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होते ही इनकी ट्रेनिंग की बारी आएगी। हर जिले को सिपाही ट्रेनिंग का कोटा तय कर दिया गया है। बस्ती जनपद में जेटीसी के 720 रिक्रूट और आरटीसी के 200 आरक्षी दस माह की ट्रेनिंग लेंगे। पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाहियों की ट्रेनिंग के लिए इस बार काफी सख्त मानक तय किए हैं। हर जिले में आरटीसी की यह जिम्मेदारी होगी। ऐसे में जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने अभी से रिक्रूट की ट्रेनिंग के लिए तैयारियां शुरू करा दी हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक, व डिप्टी एसपी की ड्यूटी लगाई गई। इसका सुपरविजन खुद एसपी करेंगे। ट्रेनिंग को पूरी तरह से प्रोफेशनल रखने के लिए आरटीसी एरिया को बाकी पुलिस लाइन से सेपरेट किया जाएगा। ताकि पुलिस लाइन के रूटीन कामकाज का आरटीसी पर फर्क न पड़े
आवास से लेकर नहाने-खाने तक के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं
रिक्रूटों की संख्या बढ़ने पर पुलिस लाइन में आरटीसी की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। रिजर्व पुलिस लाइन में तेजी से बैरकों के निर्माण साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। पुरानी बैरकों की रंगाई पुताई का काम निपटा लिया गया है। बैरकों के खिड़की दरवाजे, खिड़कियों के कांच आदि सब चेक किए जा रहे हैं। ताकि इन्हें रिक्रूट्स के आने से पहले ही बदलकर सही करा लिया जाए। इसके अलावा रिक्रूटों की प्रस्तावित संख्या के अनुसार ही तख्तों का निर्माण भी कराया जा रहा है। उनके निजी सामान रखने के लिए अलमारियां भी तैयार हो रही हैं। हरेक अलमारी में ताला होगा, ताकि रिक्रूट अपना निजी सामान रखकर उसमें ताला लगा सकें।
—
बैरकों की नंबरिंग नहीं, नामकरण होगा
इस बार बैरकों की नंबरिंग नहीं होगी। बल्कि उनका नामकरण किया जाएगा। बैरकों की मेंटीनेंस लगातार होती रहे, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। प्रशिक्षुओं के अलावा बड़ी संख्या में उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए आरटीसी स्टाफ का भी आना होगा। रिक्रूट का प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों को भी आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रिक्रूटों की संख्या के अनुसार ही इनमें भी तब्दीलियां की जा रही हैं। लाइन और आरटीसी एरिया में स्वच्छता के लिए भी मानक तय किए गए हैं। इसका प्लान तैयार किया गया है कि लाइन और आरटीसी एरिया में स्वच्छता उच्च मानक के साथ बरकरार रहे।
रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती में जेटीसी के 720 रिक्रूट को एक माह और आरटीसी के 200 आरक्षियों का दस माह तक यहीं पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलेगा। इसके लिए एएसपी को नोडल अफसर बनाया गया है। अधीनस्थों को निर्देश दिया कि रिक्रूटों को मेन्यु के अनुसार स्वच्छता, गुणवत्ता और समयबद्धता बनाते हुए भोजन तैयार करके वितरित किया जाएगा। मेस में अनुशासन बना रहेगा। पुलिस लाइन में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसका सुपरविजन वह खुद करेंगे।
अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक, बस्ती