
•कप्तानगंज थाना क्षेत्र में भट्टा मजदूर का शव मिला
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बरहटा के दक्षिण स्थित मनोरमा नदी के किनारे एक भट्टा मजदूर का संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ शव मिला। यह घटना हड़ही के झाड़ी में बावर के सहारे पेड़ से लटके शव के रूप में सामने आई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी और पुलिस कार्रवाई
प्रधान ने इस शव के मिलने की सूचना कप्तानगंज पुलिस को दी। पुलिस के थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। साथ ही, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए।


मृतक का नाम और स्थिति
मृतक की पहचान 20 वर्षीय शिव कुमार पुत्र राम किशोर के रूप में हुई, जो कि पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के जसोली गांव का निवासी था। मृतक युवक ने अपने पिता की डांट से नाराज होकर भट्ठे से करीब 2 किलोमीटर दूर मनोरमा नदी के किनारे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों में मचा कोहराम
मृतक के शव की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। भट्ठे के मालिक देव फिल्ड ने बताया कि शिव कुमार पिछले पांच साल से भट्ठे पर काम कर रहा था। किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह इस हद तक कदम उठाएगा। मृतक सुबह दूसरे भट्ठे, अन्नपूर्णा पर जाने की बात कहकर निकला था।
पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच जारी
कप्तानगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस घटना की सच्चाई जानने के लिए पूरी जांच कर रही है।
प्रथम दृष्टया यह घटना एक दुखद आत्महत्या का मामला प्रतीत होती है, जिसमें एक युवक ने पारिवारिक तनाव के कारण अपनी जान दी। पुलिस जांच में लगी हुई है।