
बरेली। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। एंटी करप्शन टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी के ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि प्रधान अध्यापक का रुका हुआ वेतन निकलवाने के लिए यह रिश्वत ली जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अपने ड्राइवर के जरिए रिश्वत वसूलता था। जब इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को मिली, तो उन्होंने जाल बिछाकर आरोपी ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
फिलहाल, टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, खंड शिक्षा अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।