
•दशहरा भारतीय संस्कृति के वीरता का पूजक एवं शौर्य का उपासक है- पंडित उदयराज तिवारी
संत कबीर नगर। उदया इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुजैनी में दशहरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने परिधान के द्वारा भगवान राम और रावण बनकर रामलीला का मंचन किया। बच्चों ने रामलीला के पात्रों के वेश में अपनी लीला से सभी का मन जीत लिया।






इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय पंडित उदय राज तिवारी जी ने सभी बच्चों को बताया कि आज के ही दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था, जिसे असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस के त्रिपाठी जी ने सभी बच्चों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान राम ने आश्विन मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन रावण को युद्ध में परास्त करके विजय पाई थी इसलिए इस दशमी तिथि को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है यह त्यौहार व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता को प्रकट करता है दशहरा का पर्व 10 प्रकार के पापों काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर, अहंकार, हिंसा और चोरी के परित्याग की सद्प्रेरणा प्रदान करता है।
कार्यक्रम में कक्षा पंचम ब की छात्रा ऋषिका ने सीता मां का , आदित्य त्रिपाठी ने राम जी एवं कक्षा पंचम अ से कार्तिकेय मिश्रा ने लक्ष्मण तथा कक्षा षष्ठम ब से उत्सव पांडेय ने रावण का किरदार निभाया। कक्षा नवम सप्तम एवं अष्टम के छात्र-छात्राओं के द्वारा विविध गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया एवं संगीत शिक्षक श्री रवि गौड़ के द्वारा प्रस्तुत संगीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के कला शिक्षक श्री सुधीर रावत जी का विशेष योगदान रहा, उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षक गण एवं कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।