
लखनऊ। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में 14 मार्च को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कठिंगरा गांव निवासी केशन की हत्या से जुड़ा है, जिसमें आरोपियों ने शराब पीने को लेकर हुए विवाद में उसे पुलिया से धक्का देकर गिरा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई राजेंद्र कुमार की तहरीर पर थाना काकोरी में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की और संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया। जांच में टेक्निकल और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को दो अभियुक्तों का सुराग मिला। इसके बाद 16 मार्च को आउटर रिंग रोड स्थित बबुरिया खेड़ा अंडरपास के पास से राकेश और सुशील नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी कठिंगरा गांव के निवासी हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। सुशील और राकेश के खिलाफ साल 2019 में काकोरी थाना क्षेत्र में मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था, जबकि राकेश पर 2021 में भी एक अन्य मामला दर्ज किया गया था।इस कार्रवाई में थाना काकोरी पुलिस की टीम सक्रिय रही, जिसमें अति.नि. कमलेश कुमार, उ.नि. मनीष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल विवेक कुमार शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।