
गोरखपुर। रविवार को आयोजित गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज के सबसे जरूरी मुद्दों को सामने लाकर अन्य तीन स्तंभों को झकझोरने का काम करता है।
उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका जन सरोकारों से जुड़ी होनी चाहिए और इसके माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपते हुए उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने पत्रकारिता को अपने संघर्ष का माध्यम बनाया। महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक, लाल लाजपत राय, गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे महान नेताओं ने अपनी लेखनी के जरिए समाज में जागरूकता फैलाई और स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूती दी।
उन्होंने कहा कि जब देश में लोकतंत्र पर संकट आया, तब मीडिया ने अपनी ताकत दिखाते हुए लोकतंत्र को बचाने का कार्य किया। उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ पत्रकारिता में बदलाव आया है और तकनीक के बढ़ते प्रभाव के कारण मीडिया को अपनी जिम्मेदारी और सावधानी से निभानी होगी।
योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी सबसे अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रही है, क्योंकि उनके पास समय कम है। ऐसे में मीडिया संस्थानों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे सत्य और सकारात्मक खबरें जनता तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर नकारात्मकता फैलाने का काम कर रहे हैं, जिससे समाज में भ्रम और अशांति का माहौल बनता है। मीडिया को अपनी भूमिका के प्रति ईमानदार रहना होगा और सत्यता के आधार पर सूचनाएं प्रस्तुत करनी होंगी, जिससे लोकतंत्र और देश की संप्रभुता मजबूत बनी रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन और लोकतंत्र की पहली शर्त संवाद है। संवाद के माध्यम से ही समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी संवाद से दूरी बनाई जाती है, तब संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होती है, जो समाज के लिए घातक होती है। मीडिया को इस संवाद को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने कहा कि संवाद के लिए लाखों लोगों को इकट्ठा करने की जरूरत नहीं होती, बल्कि कुछ लोगों की आवाज ही करोड़ों तक पहुंच सकती है।
इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और प्रेस क्लब अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने जब समय के साथ आगे बढ़ना शुरू किया, तो प्रदेश की ख्याति और उपलब्धियों की चर्चा हर ओर होने लगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब को रोल मॉडल प्रेस क्लब बनाने का प्रयास किया जाएगा।
इस समारोह में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ल, डॉ. विमलेश पासवान, महेंद्र पाल सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, पूर्व महापौर अंजू चौधरी, डॉ. सत्या पांडेय, सीताराम जायसवाल सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, पत्रकार और समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।