
बस्ती। जिले में पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुइली गांव में मछली पकड़ने के बाद हिस्सेदारी को लेकर और नगर पंचायत बभनान बाजार अन्तर्गत रेलवे क्रासिंग के पास दूकान के बगल दूकान लगाने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को दोनों तरफ से तहरीर मिली है।
पहला मामला है मुइली गांव निवासी गुल्लू पुत्र दूबर का पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरुवार को दोपहर में मछली पकड़ने के बाद हिस्सेदारी को लेकर रामनरेश पुत्र मोतीलाल, दिनेश पुत्र हरीराम, चन्द्रिका देवी पत्नी रामनरेश और रीना देवी पुत्री रामनरेश उसके घर पर आए अपशब्द कहते मारने-पीटने लगे जिससे उसे और उसकी पत्नी अनीता को काफी चोटें आईं हैं।
वहीं दूसरा मामला है लक्ष्मीबाई नगर वार्ड नं 9 बभनान बाजार निवासिनी प्रीती जायसवाल पत्नी सपन जायसवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे रेलवे क्रासिंग के पास दूकान के अगल-बगल दूकान लगाने को लेकर अरविन्द पुत्र शिवकुमार निवासी बभनान बाजार उसके पति को अपशब्द कहते मारने-पीटने लगे शोर होने पर बीच-बचाव में उसे भी मारा-पीटा। उसी दौरान अरविन्द के जीजा रामकुमार भी आ गए मारने-पीटने लगे और जान-माल की धमकी भी दिया। मारने-पीटने से पति-पत्नी दोनों को चोटें आईं हैं।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया है कि दो स्थानों पर विवाद हुआ है तहरीर मिली है मारपीट सहित अन्य धाराओं में कुल छह आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोटिलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर भेजा गया है।