
लखनऊ। जनपद के कैण्ट थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान बरामद किया है।
घटना 13 मार्च 2025 की है, जब फूलमती देवी, जो मूल रूप से देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं और इस समय लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में रह रही हैं, ऑटो रिक्शा में सफर कर रही थीं। तभी ऑटो चालक और उसके साथी ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उनके कानों से सोने के झुमके, पैरों से चांदी की पायल, गले से आर्टिफिशियल चेन, पर्स में रखे 1000 रुपये नकद और आधार कार्ड छीन लिया। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।पीड़िता ने 15 मार्च को कैण्ट थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आर्मी पब्लिक स्कूल के सामने एसपी मार्ग, तोपखाना के पास देखे गए हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान निहाल और राहुल वर्मा के रूप में हुई, जो आलमबाग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से पीड़िता के झुमके, आधार कार्ड, 3000 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक पेचकस और लूट में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा बरामद किया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अपनी जीविका चलाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे।पुलिस ने इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस त्वरित कार्रवाई से कैण्ट थाना पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की जा रही है, जिसने महज 24 घंटे में अपराधियों को पकड़कर मामले का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया।