
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर झगड़ा और हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना 16 मार्च 2025 की है, जब दो पक्षों के बीच किसी पुराने मुकदमे को लेकर कहासुनी शुरू हुई और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में लड़ाई-झगड़ा करने लगे।
घटना के दौरान अमीनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र हो रहे दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे और अधिक आक्रामक हो गए। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अर्जुन गुप्ता, गगन साहू और अमित राजपूत के रूप में हुई है। तीनों आरोपी अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं और विवाद के दौरान सार्वजनिक स्थल पर शांति भंग कर रहे थे।इस पूरी कार्रवाई में अमीनाबाद थाना पुलिस टीम सक्रिय रही, जिसमें उपनिरीक्षक राजेश कुमार, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अंगद यादव, कांस्टेबल रनवीर सिंह और कांस्टेबल गगन सिंह शामिल थे। पुलिस का कहना है कि शहर की कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।