
सुल्तानपुर। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या व जिले में पत्रकारों के ऊपर दर्ज किये जा रहे फर्जी मुकदमों को लेकर जिले के पत्रकारों मे खासी नाराजगी है। प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से अपना कार्य किए जाने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई समेत कई मांगों को लेकर जिले के पत्रकारों ने प्रेस क्लब में एक बैठक कर पत्रकार संघर्ष समिति का गठन किया है। वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे के संयोजन में कार्यक्रम में दर्जनों पत्रकार शामिल हुए।
बैठक में पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई अंत में सभी अध्यक्षों को समाहित करते हुए पत्रकार संघर्ष समिति का गठन किया गया। आगामी गुरुवार को नगर के राजीव गांधी पार्क में एक धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया है जिसमें जिले के पत्रकारों की समस्याओं को जोर-जोर से उठाया जाएगा। यहाँ जिले के साथी पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर अपनी आवाज मुखर करेंगे। वक्त आ गया है कि सभी पत्रकार साथी अपने भविष्य की सुरक्षा को लेकर संघर्ष के लिए साथ खड़े हो जिससे पत्रकारिता के भविष्य को बचाया जा सके। सभी के साथ आने से पत्रकारों की छोटी-छोटी समस्याओं का तो हल होगा ही बड़ी परेशानियों को भी संघे शक्ति के बदौलत दूर किया जा सकता है।
पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ना अब जरूरी हो गया है पत्रकारों का हित सुरक्षित रहे उनका भविष्य सुरक्षित रहे उनके दवा इलाज की उचित व्यवस्था हो इस पर काम करना जरूरी है। राघवेंद्र वाजपेई के हत्त्यारों को कठोर सजा दिलाने के लिए सभी का एकजुट होना जरूरी है। पत्रकारों का भविष्य सुरक्षित हो उनके बच्चों की अच्छी शिक्षा दीक्षा हो सके इसके लिए पत्रकार सुरक्षा कानून का आना बहुत जरूरी है। संघर्ष समिति ने दर्जनों पत्रकारों की मौजूदगी में गुरुवार को पत्रकारों के धरना प्रदर्शन के ऐलान किया है।
वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे ने बताया गुरुवार को 2 घंटे का धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक कानून की मांग की जाएगी। राघवेंद्र वाजपेई की हत्यारों की गिरफ्तारी की आवाज बुलंद होगी उनके परिवारों की सुरक्षा उचित मुआवजे की मांग करेंगे जिले में पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करेंगे अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ भी पत्रकारों की आवाज मुखर रहेगी।
मेडिकल कॉलेज थाने व ब्लॉक स्तर पर सही न्याय को लेकर पत्रकारों की टीम गठित होगी जो विभागों की कार्य शैली की समीक्षा करेगी और जिले व प्रदेश के आला अधिकारियों को जमीनी हकीकत से रूबरू कराएगी। यहाँ कार्यक्रम में दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।