
बल्दीराय (सुल्तानपुर)। तहसील क्षेत्र के मेघमऊ ग्रामवासियों ने पचासों की संख्या में मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंच तालाब से अवैध कब्जा हटवाने के लिए उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया। विकास खंड क्षेत्र के मेघमऊ गांव में गाटा संख्या 1736(क) तालाब की सरकारी भूमि दर्ज है जिस पर गांव के ही बाबूलाल पुत्र बढ़कऊ, किन्नी पुत्र बाबूलाल, गुड्डू पुत्र बाबूलाल, रज्जन पुत्र बाबूलाल, नानकऊ पुत्र बढ़कऊ, शनि पुत्र नानकऊ के द्वारा अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया है।
जिसकी शिकायत सोमवार को ग्रामसभा मेघमऊ के पचासों ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला से की है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर तालाब की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने का उपजिलाधिकारी ने अश्वासन दिया है।