
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। 17 मार्च को चंदई रघुनाथपुर चौराहे के पास एक बाग में युवक सुरेंद्र यादव उर्फ लाला का शव बरामद हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि उसकी हत्या उसकी ही मां ने करवाई थी, जिसमें बहन और जीजा भी शामिल थे। संपत्ति विवाद के चलते मां ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया।
गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के रामनगर मजरे पोरई निवासी 25 वर्षीय सुरेंद्र की हत्या की रिपोर्ट उसकी मां राजकुमारी ने ही दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने जब गहराई से जांच की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया।
जांच में पता चला कि पिता की मौत के बाद संपत्ति बहन के नाम होने से सुरेंद्र नाराज था और इसी को लेकर वह अक्सर मां से झगड़ा करता था। इस तनाव से परेशान होकर राजकुमारी ने अपनी बेटी सचि और दामाद बृजेश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। उन्होंने हरिश्चंद्र नाम के व्यक्ति को 50 हजार रुपये की सुपारी दी।
हत्या की रात, हरिश्चंद्र ने सुरेंद्र को मोटरसाइकिल से बाग में ले जाकर शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गया, तो उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया। पुलिस ने राजकुमारी, बृजेश और सचि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि हरिश्चंद्र की तलाश जारी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।