
•’नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात’, साहिल के मिजाज में शुरु से ही बदमाशी।
मेरठ। सौरभ हत्याकांड को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट को घोल डाल दिया। जिससे किसी को भी इस बारे में पता न चल सके। अब इस मामले में साहिल के लेकर खुलासा हुआ है जिसने भी साहिल का कमरा देखा वह हैरान रह गया।

साहिल बहुत शातिर है। वह व्हाट्सएप पर अक्सर बदमाशी वाले स्टेटस लगाना पसंद करता है। घर के प्रथम तल पर बने कमरे पर भी उसने गेट पर बड़ा पोस्टर लगा रखा है। इसमें लिखा है कि नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात अनुसार। यह पोस्टर भी सोशल मीडिया पर साहिल का वायरल हो रहा है। इसके अलावा उसने दीवारों पर भगवान के पोस्टर भी लगा रखे हैं। उसने एक युवती की पेंटिंग भी बनाकर कमरे में रखी हुई है, जिसमें युवती एकांत में बैठी हुई है, एक युवक उससे मिलने के लिए रस्सी पकड़कर नीचे उतरता हुआ आ रहा है। एक बिल्ली भी आरोपी ने पाल रखी है।

साहिल के कमरे में कई सारी बीयर की बोतल भी पुलिस की टीम को रखी हुई मिली। उसने हत्या करने से पहले और बाद में भी बीयर पी। पुलिस ने बीयर की बोतलों को भी कब्जे में ले लिया है। साहिल के कमरे के गेट पर नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात अनुसार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चर्चा है कि साहिल के मिजाज में शुरु से ही बदमाशी है, इसलिए वह सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के बदमाशी दिखाने वाले स्टेटस लगाता है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, कमरे में साहिल सौरभ का सिर काटकर ले गया था। उसके कमरे का भी नक्शा बनवाया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। फिलहाल कमरे को सील कर दिया गया है।
डॉक्टर ने अपने पर्चे में नहीं लिखी नींद की दवा
सौरभ की हत्या के मामले में आरोपी मुस्कान और साहिल शुक्ला को जेल भेजने के बाद पुलिस ने अपनी विवेचना शुरु कर दी है। जिस डाक्टर के पर्चे पर नींद की गोली ली थी, उस डाक्टर के बयान लेने के लिए ब्रह्मपुरी पुलिस क्लीनिक पर पहुंची। यहां डाक्टर दंपत्ती ने नींद की गोली नहीं देने की बात कही।
पुलिस का मानना है कि मुस्कान ने गूगल पर सर्च करके नींद का इंजेक्शन मेजोलम डाक्टर के पर्चे पर लिखकर बाजार से ले लिया। ऐसा भी संभव है। इसके अलावा खैरनगर में मेडिकल स्टोर संचालक, घंटाघर से जहां से ड्रम खरीदा उनके भी बयान पुलिस दर्ज कर लिए हैं। पुलिस वहां की सीसीटीवी फुटेज लेने की भी बात कह रही है। मुस्कान ने मुर्गा काटने वाले दो चाकू शारदा रोड से लिए। वहां भी पुलिस बयान दर्ज कर लिए हैं। इसके अलावा खैरनगर से नींद की गोली और इंजेक्शन बेचने वाले दवा विक्रेता भी बयान दर्ज कर लिए हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अब साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जिस डाक्टर से मुस्कान ने डिप्रेशन बताकर पर्चे पर गोली लिखवाई थी, उस डाक्टर के बयान दर्ज किए गए हैं। डाक्टर ने नींद की गोली नहीं लिखने की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि गूगल पर देखकर डाक्टर के पर्चे पर खुद मुस्कान ने नींद की गोली लिखी हो। मेडिकल स्टोर जहां से दवाई ली और ड्रम खरीदा, उनके भी जल्द बयान लिए जाएंगे। जल्द केस को ट्रायल पर लाने की बात भी एसपी सिटी ने कही।
सौरभ की मां बोलीं- कैसी अभागन… बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाई
सौरभ की हत्या के बाद मंगलवार से ही इंदिरानगर स्थित आवास पर रिश्तेदारों और परिचितों के आने का सिलसिला लगा था। पूरे दिन शव के आने का इंतजार होता रहा। पोस्टमार्टम के बाद शाम पांच बजे सौरभ का शव एंबूलेंस से घर लाया गया। कपड़े में लिपटे शव को मकान में रखा गया। शव आते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। मां रेणु देवी, बहन चिंकी शव से लिपट पर दहाड़े मार कर बिलख पड़ीं। उन्हें देख कर हर आंख नम हो गई। मां- बेटी ने अंतिम बार सौरभ का चेहरा देखना चाहा, मगर परिजनों और लोगों ने कपड़ा हटाने से मना कर दिया, जिस पर मां रेणू बिलखते हुए बोलीं, मैं कैसी अभागी मां हूं, अंतिम बार बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाई। पिता मुन्ना लाल दाह संस्कार सूरज कुंड में करना चाहते थे, मगर बेटे बबलू कुमार ने गढ़ मुक्तेश्वर ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार करने की बात कही। इसके बाद शव को ब्रजघाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
नानी के पास रहेगी मासूम पीहू
सौरभ की छह साल की बेटी पीहू के सिर से पिता का साया उठ गया, जबकि पिता की हत्या में मां मुस्कान जेल चली गई। ऐसे में पीहू अकेली रह गई। मुस्कान अक्सर पीहू को अपनी मां कविता के पास छोड़ देती थी। सौरभ की हत्या करने से पहले वह पीहू को अपनी मां के पास यह कह कर छोड़ गई थी कि वह सौरभ के साथ शिमला घूमने जा रही है। सौरभ के पिता मुन्ना लाल ने बताया कि वह पीहू का अपने पास नहीं रखेंगे। मुस्कान के पिता प्रमोद ने बताया कि पीहू अब नानी के पास ही रहेगी। नानी कविता ने बताया पीहू शुरु से हमारे पास रही है। हम अपनी नाती को बेहतर शिक्षा देंगे और जिम्मेदार अभिभावक का रोल अदा करेंगे।