
जौनपुर। जनपद में तेजी बाजार के सहोदरपुर गांव में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने कहा तेरहवीं में दिखावे के चक्कर में लोग अपनी क्षमता से अधिक कर्ज लेकर खर्च करते हैं। जिसमें कभी-कभी अपनी जमीन, आभूषण गिरवी रखना व बेचना पड जाता है। ऐसे में 13वीं में अधिक खर्च की कुप्रथा से हमें बचाना चाहिए। यह एक सामाजिक बुराई है। इसे दूर करने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आना होगा।
कहा कि तेरहवीं में 13 लोगों को भोजन करने के पश्चात यदि आपके पास क्षमता है तो अपने पुण्य जनों की स्मृति में कोई सामाजिक कार्य कर सकते हैं। संभव हो पेयजल,शिक्षा, पुस्तकालय,तालाबआदि पर खर्च करें। किसी गरीब के लिए आवास, वस्त्र आदि की सेवा कर सकते हैं। मैंने अपने स्वजनों से विचार करने के पश्चात अपने भतीजे गया प्रसाद सिंह की स्मृति में छप्पर में निवास करने वाली सहोदरपुर निवासी सरोज गौड पत्नी अरुण गौड के लिए एक आवास बनवाने का निर्णय लिया हूं। जिसमें शौचालय, स्नानागार,रसोई घर के साथ दो कमरे होंगे। जिसमें लगभग 5 लाख की लागत आएगी। जिसके लिए भूमि पूजन के साथ फावडा मारकर खुदाई का कार्य भी आरंभ कराया।
इस दौरान पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम राज सिंह, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राम मोहन सिंह,खंड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी, बलराम गौड आदि मौजूद रहे।