
बस्ती। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक बड़े वन के निकट स्थित एक मैरेज हाल के सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान दास और विशिष्टि अतिथि बस्ती मण्डल प्रभारी धर्मदेव प्रियदर्शी, सीताराम शास्त्री ने बूथ स्तर पर बसपा संगठन को मजबूत करने, पिछड़ों के साथ ही सर्व समाज को जोड़ने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर, मान्यवार कांशीराम और सुश्री मायावती के प्रयासों का परिणाम है कि आज दलित वर्ग के लोगों को सम्मान मिल रहा है। एक समय ऐसा भी था जब वे कुर्सी तो दूर चारपाई पर भी बैठने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने कहा कि पार्टी से पिछडोें को जोड़ने के लिये विशेष अभियान वरिष्ठ नेताओें के मार्ग दर्शन में चलाया जायेगा। समीक्षा बैठक मे भाई चारा संयोजक जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौधरी ‘शाका’ कृपाशंकर गौतम का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से संजय धूसिया, राजेन्द्र गौतम, आशुतोष सिंह, के.पी. राठौर, जुगुल किशोर चौधरी, अतर सिंह, अनूप कुमाार, सुभाष गौतम, ओम प्रकाश, मोल्हु प्रसाद, अनिल आजाद, संजय मौर्य, सी.पी. सक्सेना, पवन कुमार गौतम, उमाशंकर, शिवम आजाद, वृजेश कुमार, अश्विनी कुमार, रामफेर गौतम, भवानी भीख, राजेन्द्र, ई. राजेश, प्रमोद कुमार, जे.पी. गौतम, दीपक कुमार, महेन्द्र गौतम, तबारक अली, दिवाकर कपूर, जगबली कन्नौजिया, प्रदीप गौतम, शैलेन्द्र कुमार, रामलला गौड़, बृजेश, भरत, शिवम आजाद, यशवन्त निगम के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।