
•रेडक्रास सोसायटी के रक्तदान शिविर में इकट्ठा हुआ 52 यूनिट रक्त।
बस्ती। शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की 94 वें बलिदान दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी की बस्ती शाखा की ओर से संवेदना-2 कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मेडिवर्ल्ड हास्पिटल परिसर में आयोजित शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रास सोसायटी वायस चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक डा. एलके पाण्डेय, चेयरमैन डा. प्रमोद चौधरी, सचिव रंजीत श्रीवास्तव, राजेश कुमार ओझा, इमरान अली, सतेन्द्र दूबे, संतोष सिंह, अशोक सिंह, राहुल श्रीवास्तव, उमेश कुमार श्रीवास्तव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


डा. प्रमोद चौधरी ने कहा रक्तदान दूसरों को जीवन देता है और रक्तदाता को स्वस्थ रखता है। इसलिये भ्रम से बाहर निकलकर हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। इससे हृदय सम्बन्धी रोगों की संभावनायें कम होती हैं। वायस चेयरमैन डा. एलके पाण्डेय ने कहा रेडक्रास की ओर से अनेक रचनात्मक कार्य किया जाना है। नई कार्यकारिणी ने पहले ही कहा था कि सोसायटी के रचनात्मक कार्य धरातल पर दिखाई देंगे और समस्त गतिविधियां पारदर्शी रहेंगी। इस दिशा में सोसायटी ने आगे कदम बढ़ा दिया है। सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा सोसायटी को ज्यादा जनोपयोगी बनाने के लिये बड़े पैमाने पर लोगों को इससे जुड़ने की जरूरत है। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया और रेडक्रास सोसायटी से जुड़ने की अपील की।
इन्होने किया रक्तदान
उपरोक्त के अलावा डा. अभिजात कुमार, डा. पंकज सिंह, आनंदमोहन मिश्रा, सतेन्द्र कुमार दूबे, डा. अवनीश वर्मा, डा. मनोज कुमार सिंह, अमर विश्वकर्मा, संध्या, रंजना पाण्डेय, प्रिया, सचिन चौरसिया, कुलदीप सिंह, पुष्पलता, अमित पाल, सुनील कुमार, डा. अजय वर्मा, सत्यम चौधरी, ममता जायसवाल, करन सोनकर सहित 52 लोगों ने रक्तदान किया। पण्डित सरोज मिश्र, महेन्द्र सिंह, अंकुर वर्मा, राजेश चित्रगुप्त, राजेश श्रीवास्तव, डा. वीरेन्द्र, डा. डीके गुप्ता, डा. विनोद अग्रहरि, मनीष सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, डा. शुर्शीद आलम, डा. शैलेन्द्र तिवारी, कृष्णकुमार श्रीवास्तव, डा. मीना, रणविजय सिंह, नीतेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।