
बस्ती। आज से देश भर में आवश्यक दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो जायेगी।
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 906 दवाओं की कीमतों में 1.74 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इनमें 80 नई दवाएं भी शामिल हैं। इन दवाओं में डायबिटीज, बुखार और एलर्जी जैसी आम बीमारियों में काम आने वाली दवाएं शामिल हैं। जबकि दवाओं की कीमतों में 2023 में 12 फीसदी और 2022 में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। जिससे पहले से ही महंगाई से जूझ रहे मरीजों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा था। इनमें पैरासिटामाल, एज़िथ्रोमाइसीन, एंटी-एलर्जी, एंटी-एनीमिया, और कैंसर, मधुमेह, हृदयरोग की दवाएं शामिल है। ये दवाएं आम बीमारियों के लिए इस्तेमाल होती हैं।
क्या बोले चिकित्सक:-
मरीजों के मासिक बजट पर असर
शुगर जैसी बीमारियों में रोजाना दवाइयों की जरूरत होती है। कीमतों में यह बढ़ोतरी मरीजों के मासिक बजट पर पड़ेगा। हालांकि यह वृद्धि ज्यादा नहीं है, लेकिन ऐसे ही बढ़ोतरी होती रही तो यह समस्या बन सकती है। सरकार को जन औषधि केंद्रों का विस्तार कर सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना चाहिए।
–डॉ. पंकज सिंह एमडी

एंटीबायोटिक्स दवाओं पर बने ठोस नीति
एंटीबायोटिक्स दवाओं की कीमतों में वृद्धि से गरीब मरीजों के इलाज पर असर पड़ सकता है। अगर कीमतें बढ़ती हैं तो लोग बिना डॉक्टर की सलाह से कम प्रभावी दवाओं का इस्तेमाल करेंगे। सरकार को एंटीबायोटिक्स दवाओं को लेकर ठोस नीति बनानी चाहिए।-डॉ. रामजी सोनी वरिष्ठ फिजिशियन।

सरकार को मूल्य नियंत्रण पर दे ध्यान
दवाओं की कीमतों में प्रस्तावित वृद्धि कम है । मगर हमें यह ध्यान रखना होगा कि बड़ी संख्या में लोग निम्न और मध्यम वर्ग से आते हैं। ऐसे में जरूरी दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी उनके लिए आर्थिक बोझ बढ़ा सकती है। सरकार को मूल्य नियंत्रण पर ध्यान देना चाहिए। –डॉ. अनिल श्रीवास्तव ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आईएमए
हर साल बढ़ते दवाओं के दाम
हर साल कुछ दवाओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी तो कुछ में कमी होती है। इसकी पूरी सूची जारी होने के बाद ही पता चल पायेगा। फार्मा कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की कीमतें, यानी दवा बनाने वाले कंपोनेंट्स के दाम पिछले कुछ समय से बढ़ रहे थे, इसकी वजह से लागत बढ़ गई है। –राजेश सिंह जिलाध्यक्ष बस्ती केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
वर्तमान में दवाओं की दरें
पैरासिटामाॅल 10 रुपये
एजिथ्रोमाइसिन 78 रुपये
एंटी एलर्जी 48 रुपये
एंटी एनीमिया 90 रुपये
मल्टी विटामिन्स 90 रुपये
(नोट : दस टेबलेट के पत्ते की कीमत है।)