
संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में हाल ही में एक अनोखी घटना सामने आई, जहां एक पति की दरियादिली सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब उसी पति की स्थिति देखकर प्रेमी की मां ने भावुक होकर अपनी नई नवेली बहू को उसके पहले पति के पास वापस भेज दिया।
दरअसल, एक विवाहित महिला ने अपने पति और दो छोटे बच्चों (7 व 2 वर्ष) को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। गांव के शिव मंदिर में हुई इस शादी के दौरान प्रेमी पक्ष जश्न मना रहा था, जबकि महिला के बच्चे मां के जाने से रो रहे थे। जब प्रेमी की बुजुर्ग मां को इस स्थिति का एहसास हुआ और उसने अपने बेटे को समझाया, तो उसने अपनी नई नवेली बहू को वापस उसके पहले पति के पास भेजने का फैसला किया।
यह घटना धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव की है, जहां 25 मार्च को बबलू नामक व्यक्ति ने खुद अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से करा दी थी और अपने बच्चों को अपने पास रख लिया था। लेकिन जब प्रेमी की मां को बबलू की मानसिक स्थिति और उसके बच्चों की हालत का पता चला, तो उसने अपने बेटे को समझाकर बहू को वापस भेज दिया।
इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां फैसला हुआ कि बबलू अपनी पत्नी राधिका को फिर से स्वीकार करेगा। पंचायत के सामने बबलू ने राधिका की देखभाल करने की शपथ ली और यह वचन दिया कि भविष्य में अगर उसके साथ कुछ भी गलत होता है, तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में मेरठ और औरैया में इसी तरह की घटनाएं हुई थीं। मेरठ में मुस्कान नामक महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी, जबकि औरैया में शादी के कुछ ही दिनों बाद एक महिला ने अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी थी।