
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के दिशानिर्देश के क्रम में यातायात निरीक्षक राम निरंजन दलबल के साथ हाई-वे पर पहुंचकर नियम विरुद्ध फर्राटा भरने वाले ई-रिक्शा की जांच पड़ताल शुरु की। जांच में दर्जनों ई-रिक्शे यातायात नियम की धज्जियां उडाते दिखाई दिए, यातायात पुलिस ने दर्जनों ई-रिक्शे का चालान काटा, साथ ही 13 ई-रिक्शा सीज करते हुए जमा किए गए।
इसी क्रम में दो डग्गामार लग्ज़री कार भी सीज की गई, यातायात निरीक्षक राम निरंजन ने बताया कि हाई-वे पर अनाधिकृत तरीके से ई-रिक्शा चल रहा है, जो नियमानुसार सही नही है, यातायात पुलिस हाई-वे पर चलने वाले ई-रिक्शे के विरूद्ध विशेष अभियान चला रही है साथ ही उन्हें जागरूक भी कर रही है कि हाई-वे पर ई-रिक्शा ना चलाए, यातायात नियमों का पालन करें, जिससे आपकी यात्रा मे व्यवधान उत्पन्न न हो।
अभियान में यातायात निरीक्षक राम निरंजन, यातायात उप निरीक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह, परवेज आलम, काजी हुजूर आलम, मुख्य आरक्षी अरविंद कुमार यादव सहित गार्ड व पीआरडी जवान मौजूद रहे।