
•प्रवचन के आरोपों पर हाईकोर्ट ने मांगे दोनों पक्षों से हलफनामे, कहा- मेडिकल ग्राउंड दोबारा जांचने की जरूरत नहीं।
जोधपुर(राजस्थान)। मणाई आश्रम में नाबालिग से रेप के दोषी आसाराम को एक बार फिर राहत मिल गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने उसकी अंतरिम जमानत की अवधि 1 जुलाई तक बढ़ा दी है। यह राहत उसे सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट से पहले ही मिले बेल ग्राउंड के आधार पर दी गई है।
हाईकोर्ट की जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार की खंडपीठ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की शर्तें जस की तस लागू रहेंगी।
पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी ने आरोप लगाया कि आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई शर्तों का उल्लंघन करते हुए प्रवचन किए हैं। इसके जवाब में आसाराम की ओर से वकील निशांत बोड़ा ने कोर्ट में शपथ पत्र पेश कर कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। सरकार की ओर से पेश जांच रिपोर्ट में भी प्रवचन की पुष्टि नहीं हुई, सिर्फ साधकों से मिलने की बात सामने आई।
आसाराम की अंतरिम जमानत 31 मार्च को खत्म हुई थी। उसने 1 अप्रैल को जोधपुर जेल में सरेंडर किया और उसी रात 11:30 बजे प्राइवेट अस्पताल आरोग्यम में भर्ती हो गया। 3 अप्रैल को एम्स में चेकअप के बाद वह दोबारा उसी अस्पताल लौट गया और अब तक वहीं भर्ती है।
इससे पहले 28 मार्च को गुजरात हाईकोर्ट ने आसाराम को मेडिकल आधार पर तीन महीने की अंतरिम जमानत दी थी। उसी के तहत राजस्थान हाईकोर्ट में भी बेल बढ़ाने का आवेदन दिया गया था। कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट द्वारा की गई मेडिकल जांच को ही पर्याप्त मानते हुए दोबारा जांच की जरूरत नहीं मानी।
दो राज्यों में उम्रकैद की सजा
जोधपुर केस : 2 सितंबर 2013 को आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। 25 अप्रैल 2018 को उसे उम्रकैद की सजा हुई।
गांधीनगर केस : 31 जनवरी 2023 को महिला शिष्या से रेप मामले में भी आजीवन कारावास की सजा मिली। इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट ने उसे अंतरिम जमानत दी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2013 में एक 16 वर्षीय लड़की ने आसाराम पर राजस्थान के जोधपुर के पास अपने आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। पीड़िता के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके कारण 31 अगस्त, 2013 को आसाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद, अप्रैल 2018 में जोधपुर की एक अदालत ने आसाराम को नाबालिग से रेप का दोषी ठहराया और उसे भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
अक्टूबर 2013 में और आरोप सामने आए जब एक पूर्व शिष्या और सूरत की एक महिला ने आसाराम पर अहमदाबाद के मोटेरा में अपने आश्रम में 2001 से 2006 के बीच बार-बार यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।
इसके बाद एक और कानूनी मामला सामने आया, जिसका समापन जनवरी 2023 में हुआ जब गांधीनगर की एक अदालत ने आसाराम को रेप के लिए दोषी ठहराया, जो इस तरह के आरोपों पर उनकी दूसरी सजा थी। इन सजाओं के अलावा, आसाराम के बेटे नारायण साईं पर भी इसी तरह के आरोप लगे।
2013 में सूरत की दो बहनों ने आरोप लगाया कि आसाराम और नारायण ने 2000 के दशक के मध्य में उनका यौन उत्पीड़न किया था. बड़ी बहन ने आसाराम पर आरोप लगाया, जबकि छोटी बहन ने नारायण पर 2002 से 2005 के बीच सूरत आश्रम में हमले का आरोप लगाया।