
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के बभनगांवा स्थित हनुमान कॉलोनी के निवासियों ने मंगलवार को ममता यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दबंगों द्वारा उनके मकानों को गिराए जाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक प्रभाव में कुछ दबंग गरीबों के मकान जबरन ध्वस्त करवा रहे हैं।
ममता यादव ने बताया कि वे सभी लोग लंबे समय से वहां निवास कर रहे हैं और उनके नाम पर बिजली कनेक्शन भी हैं। यदि मकान गिरा दिए गए तो वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से इस कार्रवाई को रोकने की अपील की।
ज्ञापन सौंपने वालों में लक्ष्मी पांडेय, जवाहर लाल श्रीवास्तव, गीता चौधरी, प्रदीप भारती, बिलकिस बानो, गगन श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग शामिल थे।