
•अभी अन्य शातिर अपराधियों की भी खुलेगी हिस्ट्रीशीट।
•एक जनवरी से लेकर 31 मार्च के बीच कसा गया शिकंजा।
बस्ती। रेंज पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। रेंज के बस्ती,
सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर जनपद में 24 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। अब रेंज के 24 हिस्ट्रीशीटर 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रहेंगे। अपराध के जरिए अर्जित की गई संपत्ति भी जब्त करने की भी तैयारी चल रही है। इसके लिए बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
यह कार्रवाई पिछले साल की तुलना में तेज गति से की जा रही है, क्योंकि पिछले वर्ष जहां पूरे साल में 31 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी, वहीं इस वर्ष मात्र तीन महीने में ही 24 अपराधियों को इस सूची में शामिल किया गया है। इसमें सर्वाधिक नौ-नौ बदमाश बस्ती व सिद्धार्थनगर जिले से जुड़े हुए हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देशन में शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए हिस्ट्रीशीट खोली गई है। सभी बदमाशों पर पुलिस की 24 घंटे निगरानी बनी रहेगी। इन अपराधियों में गो तस्कर, एक शातिर नकबजन, बाइक चोर व लुटेरे शामिल हैं। रेंज में कई माफिया, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। कुछ और पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।
शतिर अपराधियों की संपत्ति होगी अटैच
आपराधिक गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। लूट, छिनैती और चोरी करने वाले बदमाशों को भी इसमें से कई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए डीआइजी ने परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि कुख्यात बदमाशों ने अगर अपराध के जरिए चल और अचल संपत्ति अíजत की है, तो उसे गैंगस्टर एक्ट की धारा 141 के तहत सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। ताकि जरायम की दुनिया से शामिल लोगों को सबक सिखाया जा सके। फिलहाल पुलिस की इस सख्ती से तमाम अपराधियों में खलबली मच गई है।
रेंज में जनपद वार हिस्ट्रीशीटर
बस्ती 09
सिद्धार्थनगर09
संतकबीरनगर 06
—
पुलिस 24 घंटे इन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखेगी और इनके आपराधिक रिकार्ड की गहन जांच भी की जा रही है। यह कदम परिक्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करने और आम जनता को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया है। जनवरी से मार्च के बीच 24 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं। रेंज के सभी हिस्ट्रीशीटर की निगरानी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अपराध के जरिए अर्जित की गई संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाकर नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी।
दिनेश कुमार पी., पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती रेंज, बस्ती