
बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के खलवा गांव के निकट सरयू नदी में गुरुवार को मछली पकड़ने गए ग्रामीणों ने एक उतराता हुआ शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार के साथ मिलकर शव को बाहर निकलवाया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे मोर्चरी के लिए भेज दिया।
थानेदार प्रदीप सिंह ने बताया कि 70 वर्षीय शव देखने से करीब दो माह पुराना लग रहा है। शरीर पर लंगोट मिला है। उससे लग रहा है यह किसी साधु का शरीर है जिसे मृत्यु के बाद सरयू नदी में प्रवाहित कर दिया गया था। शव की पहचान के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।